अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा जामो का अतिरिक्त पीएचसी
फोटो- 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामो.मुख्य गेट के समीप लोगों का है अतिक्रमण बरसात में वार्डों में टपकने लगता है पानी आवारा पशुओं का अड्डा बना है अस्पताल परिसर सीवान. जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है. अस्पताल पूर्ण रूप से […]
फोटो- 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामो.मुख्य गेट के समीप लोगों का है अतिक्रमण बरसात में वार्डों में टपकने लगता है पानी आवारा पशुओं का अड्डा बना है अस्पताल परिसर सीवान. जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपनी दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है. अस्पताल पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है. बरसात के मौसम में सभी वार्डों में पानी टपकने लगता है. साथ ही अस्पताल की छत पर पीपल व अन्य झाड़ उग आये हैं. इलाज कराने आये मरीजों को हमेशा डर बना रहता है. यही नहीं अस्पताल में सांप, बिच्छू व अन्य जानवरों के काटने की दवा नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. आजादी के पहले का ये हॉस्पिटल जिले के सदर अस्पताल के बाद दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. लेकिन अब अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं होने से मरीज यहां का रास्ता ही भूल गये है. वे लंबी दूरी तय कर सीवान या गोपालगंज चले जाते हैं. यही नहीं अस्पताल आवारा पशुओं का अड्डा बन गया है और अस्पताल के मुख्य गेट के समीप लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहे हैं, जिससे मुख्य गेट पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस संबंध में संबंधित अधिकारी को लिखा गया, लेकिन इस समस्या पर कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया. चुनाव के समय नेताओं का इस क्षेत्र में दौरा होता है, तो अस्पताल निर्माण की बात भी करते हैं, लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद वे भी भूल जाते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी : अतिरिक्त पीएचसी के निर्माण के लिए विभाग द्वारा राशि का आवंटन नहीं किया गया है. आवंटन आते ही विभागीय कार्य शुरू कर दिया जायेगा. ठाकुर विश्व मोहन, डीपीएम, सीवान