जदयू नेताओं ने घरों पर चिपकाये स्टिकर

हुसैनगंज . हुसैनगंज प्रखंड की चांप पंचायत में गुरुवार को युवा जदयू के नेताओं द्वारा घर-घर जा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों व विकास के बारे में बता कर सभी घरों पर स्टिकर चिपकाये. इस दौरान घर के सदस्यों की सहमति से उनके साथ फोटो,नाम, पता व मोबाइल नंबर लिया गया. इस दस्तक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 5:05 PM

हुसैनगंज . हुसैनगंज प्रखंड की चांप पंचायत में गुरुवार को युवा जदयू के नेताओं द्वारा घर-घर जा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों व विकास के बारे में बता कर सभी घरों पर स्टिकर चिपकाये. इस दौरान घर के सदस्यों की सहमति से उनके साथ फोटो,नाम, पता व मोबाइल नंबर लिया गया. इस दस्तक कार्यक्रम के तहत लगभग दर्जनों घरों का दौरा किया गया. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, मतीन अहमद, जफर एकबाल, गुल मुहम्मद, अमदाद इमाम, कमरान आदि अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version