आम सभा में घोषणा के बाद भी बहाली नहीं
भगवानपुर हाट . आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 227 पंचायत सोंधानी में आमसभा में जिस आवेदकों के नाम की घोषणा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने की उसकी बहाली बैक डेट में कर दी गयी है. अति पिछड़ा के स्थान पर पिछड़ी जाति के उम्मीदवार की बहाली की गयी है. मेरिट लिस्ट में अति पिछड़ा कोटि की कुमारी […]
भगवानपुर हाट . आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 227 पंचायत सोंधानी में आमसभा में जिस आवेदकों के नाम की घोषणा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने की उसकी बहाली बैक डेट में कर दी गयी है. अति पिछड़ा के स्थान पर पिछड़ी जाति के उम्मीदवार की बहाली की गयी है. मेरिट लिस्ट में अति पिछड़ा कोटि की कुमारी मधु – 84 प्रतिशत, रामावती कुमारी-58.42 प्रतिशत, मंजू कुमारी पिछड़ा 51.42 प्रतिशत का नाम है. मैपिंग पंजी में भी मधु का नाम है. आमसभा की वीडियो क्लिप में भी नाम की घोषणा की गयी है. जबकि पैसा नहीं देने के कारण आरक्षण रोस्टर के विरुद्ध दूसरी कोटि के उम्मीदवार रामावती देवी की, जिसका मेधा में कम अंक होने के बाद भी बहाली भगवानपुर हाट सीडीपीओ द्वारा कर दी गयी. इसके विरुद्ध मधु कुमारी द्वारा जिला पीओ के यहां अपील 12/15 दिनांक 30.6.15 को की गयी है.