19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चली पहली विशेष सुविधा ट्रेन

द्विसाप्ताहिक ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा सिर्फ कन्फर्म बर्थअधिकतम 30 दिन पूर्व हो सकेगी टिकटों की बुकिंगट्रेन में नहीं मिलेगा किसी प्रकार का रियायती टिकटसीवान . रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गोरखपुर से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक विशेष सुविधा ट्रेन का परिचालन 13 से 30 जुलाई के बीच […]

द्विसाप्ताहिक ट्रेन में यात्रियों को मिलेगा सिर्फ कन्फर्म बर्थअधिकतम 30 दिन पूर्व हो सकेगी टिकटों की बुकिंगट्रेन में नहीं मिलेगा किसी प्रकार का रियायती टिकटसीवान . रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए गोरखपुर से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक विशेष सुविधा ट्रेन का परिचालन 13 से 30 जुलाई के बीच किया है. गोरखपुर-आनंद विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05027 प्रत्येक सोमवार और बुधवार 13,15, 20, 22, 27 और 29 जुलाई को गोरखुपुर से खुलेगी. इसी तरह आनंद विहार से ट्रेन 05028 प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार 14,16, 21, 23 जुलाई को खुलेगी. इस सुविधा ट्रेन के टिकट का आरक्षण शुरू हो गया है. इस ट्रेन में केवल कन्फर्म और आरएसी टिकट ही मिल रहा है. रेल यात्री टिकट काउंटर या इंटरनेट के माध्यम से अपना टिकट बुक करा सकते हैं. इस ट्रेन में शयनयान के 11, वातानुकुलित 3 टीयर श्रेणी के एक,वातानुकुलित 2 टीयर श्रेणी के एक तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे. इस सुविधा ट्रेन की अग्रिम बुकिंग 30 दिन अधिकतम तथा 10 दिन न्यूनतम रखी गयी है. इसमें न तो किसी प्रकार का रियायती टिकट जारी होगा और न किसी तरह का अनग्रेडेशन का ऑप्शन रहेगा. इस ट्रेन के टिकट में मॉडिफिकेशन, डुप्लीकेट टिकट या कलस्टर बुकिंग की सुविधा नहीं उपलब्ध होगी. इस सुविधा ट्रेन में किसी मेल एक्सप्रेस के किराये के साथ तत्काल चार्ज लिया जायेगा.सीटों की बुकिंग के अनुसार इसके किराये में बढ़ोतरी होगी. पहले बुकिंग कराने वालों को तुलनात्मक रूप से बाद में बुकिंग कराने वालों से सस्ती दर पर टिकट उपलब्ध होगा. गोरखुपर से यह ट्रेन रात में 20.55 तथा आनंद विहार से दिन में 14.00 बजे प्रस्थान करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें