हुसैनगंज प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्ताव

हुसैनगंज . हुसैनगंज प्रंखड के कुल 18 पंचायत समिति सदस्यों ने गुरुवार को खरसंडा की बीडीसी ननकी देवी के नेतृत्व में बीडीओ राकेश कुमार चौबे को एक लिखित आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए कहा है कि सभी पंचायत समिति सदस्यों की सहमति से प्रख्ंाड प्रमुख मनोनीत हुए थे,लेकिन वे अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:05 PM

हुसैनगंज . हुसैनगंज प्रंखड के कुल 18 पंचायत समिति सदस्यों ने गुरुवार को खरसंडा की बीडीसी ननकी देवी के नेतृत्व में बीडीओ राकेश कुमार चौबे को एक लिखित आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए कहा है कि सभी पंचायत समिति सदस्यों की सहमति से प्रख्ंाड प्रमुख मनोनीत हुए थे,लेकिन वे अपने कर्तव्यांे का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे हैं. मौके पर उपप्रमुख अस्मान मियां, पूर्व प्रमुख रंजीता देवी, छाता बीडीसी नगमा खातून, मड़कन की समीना खातून, तेलकथु आशा देवी, चांंप श्रीराम सिंह, प्रियंका देवी, पश्चिमी हरिहांस के रंजू देवी, सहुली के कमलावती देवी, गोपालपुर शाहजहां खातुन, जमापुर राजेश सिंह के अलावे दिवाकर प्रसाद, राजेश पांडेय, चंद्रावती देवी, नागेंद्र चौधरी उपस्थित थे़ वहीं प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने कहा कि एक साजिश के तहत दलित महिला को परेशान किया जा रहा है. इस बाबत आवेदन प्राप्त कर बीडीओ श्री चौबे ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक कर कुल 18 बीडीसी सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रमुख को दिया जायेगा, उसके बाद प्रस्ताव रख कर निर्णय लिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version