विद्यालय में की तोड़-फोड़

रघुनाथपुर . गोपी पतियांव पंचायत के प्राइमरी विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए दोपहर में बनने वाले खाने के चूल्हा को तोड़ कर उस स्थान पर पौधा लगाने व गाली -गलौज करने के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने बीडीओ पंकज कुमार, उपाध्यक्ष व बीइओ अजय कुमार से लिखित शिकायत की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:05 PM

रघुनाथपुर . गोपी पतियांव पंचायत के प्राइमरी विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए दोपहर में बनने वाले खाने के चूल्हा को तोड़ कर उस स्थान पर पौधा लगाने व गाली -गलौज करने के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने बीडीओ पंकज कुमार, उपाध्यक्ष व बीइओ अजय कुमार से लिखित शिकायत की है. पूर्व मंत्री का जनसंपर्क यात्रा आज सेरघुनाथपुर . पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरीय नेता विजय शंकर दूबे जनसंपर्क की शुरुआत शुक्रवार से प्रखंड की टारी पंचायत, महरौली से की जायेगी. इस बात की जानकारी करुणापति मिश्रा ने दी. मारपीट कर चेन व मोबाइल छीने रघुनाथपुर . रकौली गांव के गुड्डू राम ने स्थानीय थाने में मारपीट कर घायल करने व गले से सोने की चेन व मोबाइल छीन लेने का मामला दर्ज कराया है, जिसमें गांव के ही भोला साह को नामजद किया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पुण्यतिथि पर होगा कार्यक्रम सीवान. शुक्रवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद स्व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. इस दौरान उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. इसको लेकर गुरुवार को उनकी प्रतिमा की सफाई लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी.

Next Article

Exit mobile version