तेजाब कांड में न्यायाधीश के अवकाश पर रहने से नहीं हुई सुनवाई

सीवान. गुरुवार को तेजाब हत्याकांड में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के खिलाफ तेजाब हत्याकांड में जेल गठित विशेष अदालत में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के अवकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 8:05 PM

सीवान. गुरुवार को तेजाब हत्याकांड में सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. मंडल कारा में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन के खिलाफ तेजाब हत्याकांड में जेल गठित विशेष अदालत में सुनवाई होने वाली थी. लेकिन चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के अवकाश पर रहने के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी. बता दें कि 16 अगस्त,2004 को व्यवसायी चंदा बाबू के दो पुत्रों सतीश व गिरीश का अपहरण कर रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी नहीं देने पर अपहर्ताओं द्वारा तेजाब से हत्या कर दी गयी थी. इस मामले से संबंधित सत्र वाद संख्या 158/10 में पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन, राजकुमार साह, शेख असलम, मुन्ना मियां के खिलाफ विशेष न्यायालय में मामला चल रहा है. गवाहों की गवाही होने के बाद अभियोजन की तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अभियोजक रघुवर सिंह व अशोक मेहता बहस कर रहे हैं. बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन हैं. गुरुवार को मो शहाबुद्दीन की न्यायालय में पेशी हुई, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण बहस नहीं हो सकी. अगली तिथि 16 जुलाई को निर्धारित की गयी है. मलेरिया से एक की मौतसीवान. गुरुवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव के शिवशंकर चौधरी के पुत्र मनोज चौधरी का मौत लंबी बीमारी के कारण गुजरात में हो गयी. उन्हें मलेरिया हुआ था.

Next Article

Exit mobile version