25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने मनाया स्थापना दिवस

सीवान. गुरुवार को पत्रकार भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेका नंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गयी. जेपी विवि के संगठन मंत्री विवेक कुमार ने कहा कि 1949 से यह छात्र संगठन शिक्षा, संस्कार, सीमा बचाओ आंदोलन, बांग्लादेशी […]

सीवान. गुरुवार को पत्रकार भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेका नंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गयी. जेपी विवि के संगठन मंत्री विवेक कुमार ने कहा कि 1949 से यह छात्र संगठन शिक्षा, संस्कार, सीमा बचाओ आंदोलन, बांग्लादेशी घुसपैठ विरोधी आंदोलन आदि कई विषयों पर संघर्ष करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संघ है. इस मौके पर गजाधर विद्रोही, प्रो अवधेश शर्मा, अजीत कुमार, मनोज गुप्ता, त्रिभुवन कुमार सिंह, मनोनिता कुमारी, धीरज कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित थे. दो पक्षों में मारपीट सीवान. पचरुखी थाने के इटवा उत्तर टोला गांव निवासी उपेंद्र सिंह की पत्नी ने अपने पट्टीदार शैलेंद्र सिंह व पत्नी लालमति देवी के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमला एवं मंगल सूत्र छीन लेने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष ने उपेंद्र सिंह के खिलाफ मारपीट कर मंगल सूत्र छीनने का मामला दर्ज कराया है. प्रताडि़त कर घर से निकाला सीवान. मैरवा थाने के मिसकरही मठिया निवासी मकसूद आलम की पुत्री नूर शमा खातून ने हसनपुरा निवासी शहजाद अली समेत 12 के खिलाफ दहेज में चारपहिया की मांग को लेकर प्रताडि़त कर घर से निकाल देने का मामला दर्ज कराया है. वहीं इसी थाना क्षेत्र के छोटका मांझा के विपत्ति कुंवर ने गंगा चौहान समेत चार के खिलाफ जमीन हड़पने के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें