profilePicture

सम्मेलन को लेकर रालोसपा का जनसंपर्क

बड़हरिया/पचरुखी . बड़हरिया मैदान में 16 जुलाई को होने वाले रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर नेताओं ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है. रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के दर्जन भर गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाहा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:05 AM

बड़हरिया/पचरुखी . बड़हरिया मैदान में 16 जुलाई को होने वाले रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर नेताओं ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है. रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के दर्जन भर गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाहा व प्रदेश महासचिव अनिल सिंह पटेल ने लोगों से कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार की मंशा को भांप चुकी है व उन्हें बहकावे में आने वाली नहीं है. नेताओं ने बड़हरिया प्रखंड के सुरवलिया, कुड़वा, भलुआं, बालापुर, रानीपुर व पचरुखी प्रखंड के मखनुपुर, इटवा, बड़का गांव, जसौली आदि गांवों का दौरा किया. मौके पर शशिकांत कुशवाहा, रामपुकार प्रसाद, ललन सीवानी, पवन कुमार, मुकेश कुमार, अश्विनी कुमार, लाल बाबू साह, मंटू गिरि, योगेश्वर यादव, सोनू कुमार, विद्या मांझी उपस्थित थे. अपहृत बरामदनौतन . थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी सुभाष यादव के पुत्र उमाशंकर यादव (15 वर्ष) का गत 22 जून को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. इसको लेकर उसके पिता सुभाष यादव ने थाने में लिखित बयान अज्ञात के विरुद्ध देकर थाना कांड संख्या 89/15 के तहत मामला दर्ज कराया था. स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम उमाशंकर यादव को पचलखी के निवास स्थान से बरामद किया तथा न्यायालय में 164 के बयान हेतु ले गयी.

Next Article

Exit mobile version