जलजमाव से राजेंद्र पार्क के लोग हुए बेहाल
फोटो- 09- बाजार में हुआ जलजमाव. मैरवा . नगर पंचायत की अदूरदर्शिता के कारण हर मुहल्ले में बरसात के पानी से जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ दुकानदारों की दुकानदारी बारिश के बाद और खराब हो गयी है़ हाल ही में सभी मुहल्लों में बनी नयी […]
फोटो- 09- बाजार में हुआ जलजमाव. मैरवा . नगर पंचायत की अदूरदर्शिता के कारण हर मुहल्ले में बरसात के पानी से जलजमाव की स्थिति पैदा हो रही है, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है़ दुकानदारों की दुकानदारी बारिश के बाद और खराब हो गयी है़ हाल ही में सभी मुहल्लों में बनी नयी सड़क मुख्य मार्ग से जुड़ने के मुहाने पर ज्यादा ऊंची हो गयी है, जिससे वाहनों को चलने में परेशानी होती थी. उस समस्या से निबटने के लिए वहां पर जो उपाय किये गये, उसके बाद हर मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी़ सबसे ज्यादा परेशानी नयी बाजार के मुहाने यानी राजेंद्र पार्क की हो गयी है.नया निर्माण हो जाने के बाद पानी की निकासी बंद हो गयी है़ इससे फुटपाथी दुकानदारों की अपनी दुकान बंद करनी पड़ रही है़