दो लाख का लालच दे 20 हजार ठगे

भगवानपुर हाट . शुक ्रवार को पीएनबी बैंक में 20 हजार रुपये का डीडी बनवाने आये युवक सोनधानी निवासी मालिक शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार शर्मा को बैंक परिसर से दो ठगों ने दो लाख रुपये देने का लालच देकर बैंक परिसर से बाहर लाये और कागज का गड्डीनुमा बंडल देकर 20 हजार रुपये लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:05 AM

भगवानपुर हाट . शुक ्रवार को पीएनबी बैंक में 20 हजार रुपये का डीडी बनवाने आये युवक सोनधानी निवासी मालिक शर्मा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार शर्मा को बैंक परिसर से दो ठगों ने दो लाख रुपये देने का लालच देकर बैंक परिसर से बाहर लाये और कागज का गड्डीनुमा बंडल देकर 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गये. उसने जब दुकान में जाकर बंडल खोला, तो देखा की उसमें नोट नहीं कागज है. उसने इसकी सूचना थाने को दी है.बोलेरो ने साइकिल सवार को कुचला, मौतभगवानपुर हाट सीवान.थाना क्षेत्र के मलमलिया सरगिया टोला के पास शुक्र वार को तेज गति से मशरक की और से आ रही बोलेरो ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक मलमलिया के स्व धर्मनाथ प्रसाद का 60 वर्षीय पुत्र रामविलास प्रसाद बताया जाता है. वह साइकिल से मलमलिया जा रहा था.घटना की खबर मिलते ही लोगों ने स्थल पर पहंुच हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहंुची और लोगों को शांत कराया. इसके बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.अपहृत नाबालिगलड़की सीवान से बरामदभगवानपुर हाट . थाना क्षेत्र के नवा टोला के स्व लालबाबू सिंह की पुत्री को गुप्त सूचना के आधार पर एएसआइ नंद किशोर सिंह ने गुरु वार को सीवान रेलवे जंकशन से बरामद कर लिया. बरामद युवती को पुलिस ने मेडिकल जांच तथा धारा 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया. बरामद युवती की मां सावित्री देवी ने दो दिन पहले थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि उसकी बेटी को 3 .7.2015 को गांव के उपेंद्र शर्मा के साथ मिल कर ब्रह्मस्थान गांव के मेराज अंसारी एव धनंजय चौरसिया ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version