जंगलराज नहीं अमन चाहती है जनता : सांसद
धाराशायी हुआ महागठबंधनफोटो- 21 प्रेस वार्ता करते सांसद ओम प्रकाश यादव व अन्य सीवान. विप चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि पूरे बिहार में लालू व नीतीश के गंठबंधन को लोगों ने खारिज कर दिया है. जनता जंगल राज नहीं चाहती है. उसने साबित कर दिया है कि वह अमन चाहती […]
धाराशायी हुआ महागठबंधनफोटो- 21 प्रेस वार्ता करते सांसद ओम प्रकाश यादव व अन्य सीवान. विप चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि पूरे बिहार में लालू व नीतीश के गंठबंधन को लोगों ने खारिज कर दिया है. जनता जंगल राज नहीं चाहती है. उसने साबित कर दिया है कि वह अमन चाहती है. उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान सांसद ओम प्रकाश यादव व पूर्व विप सदस्य मनोज कुमार सिंह ने नयी बस्ती स्थित अपने आवास पर कहीं. उन्होंने कहा कि जेल में बंद पूर्व सांसद ने जो अपने फेसबुक पर जो पोस्ट किया है वह उनके दर्द को बयां करता है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जैसे महागंठबंधन मंुह के बल गिरा है. वैसे ही पूर्व सांसद भी गिरे हैं. एक समय था कि उनके द्वारा अपने ही लोगों को सभी पदों पर विजयी बनाया जाता था. उस समय वोटरों को धमका कर वोट दिलवाया जाता था और अधिकतर वोटर वोट देने डर के मारे नहीं जाते थे. सीवान में टून जी पांडेय की जीत लोकतंत्र की जीत है. इस मौके पर अधिवक्ता प्रमोद तिवारी, जिला पार्षद प्रदुम्न राय, पंकज श्रीवास्तव, गीता बिहारी सहाय सहित अन्य लोग मौजूद थे.