जेपी सेनानियों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

फोटो- 02 बैठक करते जेपी सेनानी सीवान. जेपी सेनानियों ने सम्मान पेंशन योजना एवं अन्य सुविधाओं की वृद्धि एवं अन्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. संघ के अध्यक्ष जनक देव तिवारी ने कहा कि इस कदम से हम जेपी सेनानी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:05 AM

फोटो- 02 बैठक करते जेपी सेनानी सीवान. जेपी सेनानियों ने सम्मान पेंशन योजना एवं अन्य सुविधाओं की वृद्धि एवं अन्य सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. संघ के अध्यक्ष जनक देव तिवारी ने कहा कि इस कदम से हम जेपी सेनानी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. रविवार को हुई बैठक में संगठन का विधिवत संचालन के लिए एक स्थायी कोष की व्यवस्था का निर्णय लिया गया. संघ के जिला सचिव महात्मा भाई ने साथियों से मिलजुल कर काम करने व संगठन को आगे बढ़ाने की अपील की. मौके पर डॉ दयानंद सिंह, ब्रजभूषण सिंह, अशोक कुमार, उमेश राय, नगीना चौधरी, समशुल हक, रामहुसियार सिंह, बैद्यनाथ सिंह, जय प्रकाश पांडेय, निवास प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद सहित अन्य जेपी सेनानी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version