जमीन विवाद में आधा दर्जन जख्मी
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों सिकंदरपुर निवासी स्व स्वामीनाथ तिवारी के पुत्र […]
महाराजगंज. थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों सिकंदरपुर निवासी स्व स्वामीनाथ तिवारी के पुत्र सुरेश तिवारी व सगे भाई अखिलेश तिवारी के परिजनों के बीच जमीन विवाद में मारपीट हो गयी, जिसमें सुरेश तिवारी (55 वर्ष), अखिलेश तिवारी (48 वर्ष), सुभावती देवी, सुप्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी गंभीर रूप जख्मी हो गये. महाराजगंज पीएचसी में घायलों का इलाज चल रहा है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.