भाजपा ने की इफ्तार पार्टी
फोटो़़़़06.रोजा अफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार व भाजपा नेताहसनपुरा . प्रख्ंाड के रजनपुरा स्थित रामवि के प्रांगण में रविवार की संध्या भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए. श्री स्वामी ने कहा है कि यह धरती मौलाना मजहरुल हक, मौलाना जीमल मजहरी और डॉ राजेंद्र बाबू की […]
फोटो़़़़06.रोजा अफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार व भाजपा नेताहसनपुरा . प्रख्ंाड के रजनपुरा स्थित रामवि के प्रांगण में रविवार की संध्या भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए. श्री स्वामी ने कहा है कि यह धरती मौलाना मजहरुल हक, मौलाना जीमल मजहरी और डॉ राजेंद्र बाबू की है़ इसलिए यहां हमेशा अमन-चैन कायम रहता है़ उन्होंने कहा कि रजनपुरा गांव में यहां के रोजेदारों की प्रेम-मोहब्बत खींच लायी. इस अवसर पर डॉ अमजद खान, युनूस खान, शमद खान, मोविन खान, अनिल सिंह, विश्वकर्मा चौहान, मोजाहिद हुसैन, हसनैन खान, मुश्ताक अहमद, मोतीलाल प्रसाद, ओमप्रकाश तिवारी समेत अन्य उपस्थित थे़