धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज

सीवान.शहर के किशोर कोल्ड स्टोरेज के विकास कुमार मिश्र ने शुक्ल टोली मोहल्ले के एक व्यक्ति के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का परिवाद दायर कराया है.इस मामले में नगर थाना कांड 284/15 दर्ज किया गया है.दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकीसीवान.चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चैनुपर निवासी सत्यनारायण प्रसाद की पुत्री रूबी कुमारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:05 AM

सीवान.शहर के किशोर कोल्ड स्टोरेज के विकास कुमार मिश्र ने शुक्ल टोली मोहल्ले के एक व्यक्ति के खिलाफ धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का परिवाद दायर कराया है.इस मामले में नगर थाना कांड 284/15 दर्ज किया गया है.दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकीसीवान.चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चैनुपर निवासी सत्यनारायण प्रसाद की पुत्री रूबी कुमारी ने मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट निवासी राजीव कुमार के खिलाफ दो लाख रुपये दहेज के लिए प्रताडि़त कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. एक अन्य मामले में हुसैनगंज थाना के सरया गांव के पारस यादव की पुत्री रिंकु देवी ने अपने पति सहित ससुराल के अन्य लोगों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है.डकैती का मामला दर्जसीवान.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवापाली गांव के किशोरी यादव ने मझवलिया गांव के कमलेश यादव सहित आठ लोगांे के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि सभी आरोपितों ने उनके घर में डकैती डालकर संपत्ति उठा ले गये.विद्युत पोल क्षतिग्रस्तसीवान.विद्युत विभाग के कनीय अभियंता आकाश कुमार ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज कर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है.पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version