तरवारा. जीवी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के सीवान रोड स्थित मुन्ना सोनी के निवास स्थान पर सोमवार को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन, बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह, दरौंदा जदयू विधायक कविता सिंह, जिला अध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, संगठन प्रभारी सह एमएलसी राज किशोर कुशवाहा, राज्य परिषद सदस्य इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि विधान सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक तैयारी में लग जायें. इसके अलावा पार्टी को तेज व धारदार बनाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर अब्दुल करीम रिजवी, माधो सिंह, निकेश चंद्र तिवारी, राम चरित्र प्रसाद, अजय सिंह, मुन्ना सिंह, ललन चौधरी, धनजी प्रसाद, विजय प्रसाद वर्मा, नंद लाल राम समेत कई लोग मौजूद थे. महिला किसान ने बीडीओ से लगायी गुहार नौतन . प्रखंड के नारायण पुर गांव निवासी महिला किसान पती देवी ने अनुदानित मूल्य पर दिये जा रहे मूंग का बीज घटिया देख कर बिफर पड़ी और प्रखंड कृषि कार्यालय से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीज एवं लिखित आवेदन दे कर कार्रवाई एवं हर्जाना की मांग की. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती ने कहा कि बीज का नमूना कृषि विभाग में भेजा जा रहा है.
जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
तरवारा. जीवी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार के सीवान रोड स्थित मुन्ना सोनी के निवास स्थान पर सोमवार को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ महतो की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन, बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement