थाने में हथियारों का किया गया भौतिक सत्यापन
हसनपुरा . एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार को अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने क्षेत्र के लाइसंेसधारियों द्वारा रखे हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया़ हालांकि कुल 175 हथियारों में पहले दिन मात्र 20-25 हथियारों का ही भौतिक सत्यापन किया जा सका़ इस बाबत सीओ श्री सिंह ने कहा कि 16 जुलाई […]
हसनपुरा . एमएच नगर थाना परिसर में मंगलवार को अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने क्षेत्र के लाइसंेसधारियों द्वारा रखे हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया़ हालांकि कुल 175 हथियारों में पहले दिन मात्र 20-25 हथियारों का ही भौतिक सत्यापन किया जा सका़ इस बाबत सीओ श्री सिंह ने कहा कि 16 जुलाई तक सभी लाइसेंसधारियों को अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन कराना है़ उन्होंने कहा कि भौतिक सत्यापन नहीं कराने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ मौके एमएच नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि एएम खान आदि उपस्थित थे़