सड़क दुर्घटना मेंे इंदिरा आवास सहायक की मौत
संघ ने डीएम व डीडीसी को सौंपा ज्ञापन बसंतपुर/सीवान. एसएच 73 पर सोमवार की रात भगवानपुर थाने के कौडि़या गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को बसंतपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक बसंतपुर […]
संघ ने डीएम व डीडीसी को सौंपा ज्ञापन बसंतपुर/सीवान. एसएच 73 पर सोमवार की रात भगवानपुर थाने के कौडि़या गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को बसंतपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक बसंतपुर थाने के बलथरा गांव के मदन मांझी का 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार मांझी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व गांव के लोग बसंतपुर पीएचसी पहुंचे. थानाध्यक्ष अरविंद पासवान व एस आइ केके राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वह बड़हरिया प्रखंड के लालगढ़ हरिहरपुर पंचायत में इंदिरा आवास सहायक के पद पर कार्यरत था. मंगलवार को ग्रामीण आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में डीएम व डीडीसी को एक ज्ञापन सौंपा गया. संघ ने मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये का मुआवजा व एक परिजन या पत्नी को उक्त पद पर नियुक्त करने की मांग की. मौके पर अनिल कुमार राम, बंटी कुमार, विवेक कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार, शकील अली, सुधीर कुमार मांझी, रजनीकांत, संतोष तिवारी, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे.