सम्मेलन को लेकर रालोसपा का जनसंपर्क

फोटो- 12 क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ रालोसपा नेता.बड़हरिया . मुख्यालय के उमेश हॉल में 16 जुलाई को होनेवाले रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर नेताओं ने अपना जन संपर्क तेज कर दिया है. रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के दर्जन भर गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:06 PM

फोटो- 12 क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ रालोसपा नेता.बड़हरिया . मुख्यालय के उमेश हॉल में 16 जुलाई को होनेवाले रालोसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर नेताओं ने अपना जन संपर्क तेज कर दिया है. रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के दर्जन भर गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाहा व प्रदेश महासचिव अनिल सिंह पटेल ने लोगों से कार्यकर्ता सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता नीतीश कुमार की मंशा को भांप चुकी है व उन्हें बहकावे में आने वाली नहीं है. नेताओं ने बड़हरिया प्रखंड के सुरवलिया, कुड़वा, भलुआं, बालापुर, रानीपुर व पचरुखी प्रखंड के मखनुपुर, इटवा, बड़का गांव, जसौली आदि गांवों का दौरा किया. इस मौके पर शशि कांत कुशवाहा, रामपुकार प्रसाद, ललन सीवानी, पवन कुमार, मुकेश कुमार, अश्विनी कुमार, लाल बाबू साह, मंटू गिरि, योगेश्वर यादव, सोनू कुमार, विद्या मांझी उपस्थित थे. मार्च की सफलता पर दी बधाई सीवान. सोमवार को पटना में आयोजित राजद के राज भवन मार्च की सफलता पर सदर प्रखंड के अध्यक्ष संजय सिंह ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सफल रहा, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.बधाई देने वालों में इमरान खान, साह आलम, मनान खान, रंजीत राय, अजय साह, साबिर अली, जितेंद्र यादव, ब्रजेश यादव, परवेज आलम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version