कर्मी को बंधक बना दिन दहाड़े लुटे 72 हजार
नगर के वेस्टर्न यूनियन केंद्र पर घटी घटना तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सीवान. शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है और एक बार फिर उनके निशाने पर वेस्टर्न यूनियन है. शहर के व्यस्ततम बड़हरिया मोड़ स्थित एक वेस्टर्न यूनियन सेंटर में बुधवार को तीन अपराधी दिन दहाड़े घुसे और कर्मी को […]
नगर के वेस्टर्न यूनियन केंद्र पर घटी घटना तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सीवान. शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है और एक बार फिर उनके निशाने पर वेस्टर्न यूनियन है. शहर के व्यस्ततम बड़हरिया मोड़ स्थित एक वेस्टर्न यूनियन सेंटर में बुधवार को तीन अपराधी दिन दहाड़े घुसे और कर्मी को बंधक बना कर 72 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच की. कर्मी चंद्रमणि के बयान पर अज्ञात के खिलाफ लूट की प्राथमिकी की गयी है. नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. कर्मी को कुरसी में बांध कर और पैसे लेकर लुटेरों के पैदल ही भागने की बात सामने आ रही है. दुकान में सीसी टीवी कैमरे भी नहीं हैं, जिससे उनकी पहचान में सहायता मिलती. पिछले दिनों जिले में हुई वेस्टर्न यूनियन संचालकों से राहजनी कर रुपये लुटने के सभी मामलों का परदा फास कर दिया गया था. पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.