अनट्रेंेड शिक्षको को ग्रेड पे के लिए पत्र अभियान
सीवान . टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक शहर के राम नगर में हुई. अध्यक्ष रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को बांट कर राज करने की नीति पर काम कर रही है. एक तरफ ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को छोटा-सा स्केल देने की बात कर रही है. वहीं […]
सीवान . टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक शहर के राम नगर में हुई. अध्यक्ष रजनीश कुमार उपाध्याय ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को बांट कर राज करने की नीति पर काम कर रही है. एक तरफ ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को छोटा-सा स्केल देने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अनट्रेंड शिक्षकों को वह भी स्केल देने में आना कानी कर रही है. इसे हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. अगर अनट्रेंड शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलता है, तो हम पुन: संगठित हो कर सड़क पर उतरेंगे. नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ अंबिका प्रसाद पांडे ने कहा कि बिना ग्रेड पे का वेतन मान नहीं होता है. वह तो सिर्फ मानदेय वृद्धि है. उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि जगहों पर अनट्रेंड शिक्षकों को कम ही सही, लेकिन ग्रेड पे मिलता है. वेतनमान कमेटी जान-बूझ कर अनट्रेंड को ग्रेड पे नहीं देने की बात कर रही है. ताकि प्रभावित शिक्षक न्यायालय की शरण में जायें और मामला स्टे हो जाये. इस कड़ी में जिले के भी हजारों अनट्रेंड शिक्षक मुख्यमंत्री सचिवालय के पते पर पत्र भेज कर वेतनमान और ग्रेड पे लागू करने का अनुरोध शुरू कर चुके हैं.