स्कूलों में दी गयी आपदा से बचाव की ट्रेनिंग
दरौदा . मुख्यमंत्री आपदा सुरक्षा के तहत मंगलवार को दरौंदा प्रखंड के सभी स्कूलों में आपदा से बचाव की जानकारी बच्चों को दी गयी़ इस दौरान बताया गया कि भूकंप, बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदा आने पर बच्चे व शिक्षक क्या करेंगे़ मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमसड़ा के छात्र लकी, प्रीति, पुतुल, पायल, नीलू, […]
दरौदा . मुख्यमंत्री आपदा सुरक्षा के तहत मंगलवार को दरौंदा प्रखंड के सभी स्कूलों में आपदा से बचाव की जानकारी बच्चों को दी गयी़ इस दौरान बताया गया कि भूकंप, बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदा आने पर बच्चे व शिक्षक क्या करेंगे़ मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमसड़ा के छात्र लकी, प्रीति, पुतुल, पायल, नीलू, खुशबु, सोनी, मधु, मनीषा समेत अन्य बच्चे शामिल थे.रसोइयों के पक्ष में माले ने दिया एक दिवसीय धरनादरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय पर बिहार विद्यालय रसोइया संघ ने मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया़ ऐपवा की जिलाध्यक्ष मालती राम के नेतृत्व में 11 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया़ उन्हांेने कहा कि रसोइयों की हालत बंधुआ मजदूर से बदतर है. इनकी न कहीं हाजिरी बनती है न इनके दर्द को सरकार समझने के लिए तैयार है. उन्होंने रसोइयों का मानदेय 15 हजार रुपये करने, रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराने, बैंक के माध्यम से राशि का भुगतान करने आदि मांग की.सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर शोकदरौंदा़ प्रखंड के कोड़ारी खुर्द निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता छोटेलाल तिवारी की (75 वर्ष) की मृत्यु की खबर सुन कर पूरे प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी़ पंचायत भवन पर मुखिया कुंती देवी की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री तिवारी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़