तुरहा जाति के पांच हजार लोग आज जायेंगे पटना
फोटो: 09- प्रेस वार्ता करते तुरहा समाज के जिलाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद.सीवान . पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को होनेवाले तुरहा जाति के महा सम्मेलन में जिले से पांच हजार लोग शिरकत करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. ये बातें गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुरहा समाज के जिलाध्यक्ष लाल […]
फोटो: 09- प्रेस वार्ता करते तुरहा समाज के जिलाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद.सीवान . पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को होनेवाले तुरहा जाति के महा सम्मेलन में जिले से पांच हजार लोग शिरकत करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. ये बातें गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तुरहा समाज के जिलाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद ने कहीं. उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों से लोगों को सम्मेलन में ले जाने के लिए तैयारियां की गयी हैं. जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि सूबे की सरकार ने तुरहा जाति के उत्थान के लिए अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि तुरहा जाति के लोग सम्मेलन के दौरान केंद्र तथा राज्य सरकार से एससी व एसटी कोटे में शामिल करने की मांग करेंगे. इस मौके पर बबलू साह, आजादी लाल साह, मोहन साह, वीरेंद्र साह,राम लखन साह, उमेश साह, राजन साह, कृष्णा साह, अनिल साह सहित अन्य उपस्थित थे.