दूध बेचने जा रहे व्यक्ति की मौत

संवाददाता, बड़हरिया थाना मुख्यालय के बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग पर स्थित टॉकिज के पास एक अज्ञात वाहन ने एक दुधिया को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों चक्का जाम कर दिया. बता दें कि थाना क्षेत्र के इनायत छपरा के स्व रामनाथ चौधरी का पुत्र मोती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 10:04 PM

संवाददाता, बड़हरिया

थाना मुख्यालय के बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग पर स्थित टॉकिज के पास एक अज्ञात वाहन ने एक दुधिया को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित लोगों चक्का जाम कर दिया. बता दें कि थाना क्षेत्र के इनायत छपरा के स्व रामनाथ चौधरी का पुत्र मोती लाल चौधरी दूध बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता था. रोज की भांति वह दूध लेकर बड़हरिया बाजार जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी.

इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक लोग उसे लेकर अस्पताल जाते, तब तक उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और चक्का जाम कर दिया. इसकी जानकारी जब स्थानीय थाने को हुई, तो पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया. इसके बाद बीडीओ रीता कुमारी, सीओ श्यामाकांत प्रसाद, थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव, एसआइ आरपी सिंह, एसआइ संजीव सिंह, अशोक सिंह, इम्तेयाज खान आदि के साथ पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद, बीडीसी फहीम आलम, जकरिया खान, संतोष यादव, विनोद सिंह, अयास अहमद, दाऊद खान, राजकिशोर यादव आदि ने मामले को शांत कराया. प्रशासन ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये पोस्टमार्टम के बाद देने का आश्वासन दिया. वहीं बड़हरिया के मुखिया सुनील कुमार ने मृतक के पुत्र लालदेव यादव को दो हजार रुपये दिये.

Next Article

Exit mobile version