11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

सीवान : डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्र व छात्राएं जब उग्र हो गये, तो कॉलेज प्रशासन को मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. नगर थाने के पुलिस अफसर बीएन सिंह सशस्त्र बलों के साथ डीएवी कॉलेज पहुंचे तथा […]

सीवान : डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्र व छात्राएं जब उग्र हो गये, तो कॉलेज प्रशासन को मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. नगर थाने के पुलिस अफसर बीएन सिंह सशस्त्र बलों के साथ डीएवी कॉलेज पहुंचे तथा छात्रों को समझा कर शांत कराया.
शिक्षकों के साथ र्दुव्‍यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक छात्र को पकड़ा, लेकिन बाद में माफी मांगने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकन से वंचित छात्र डीएवी कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. हालांकि प्राचार्य अजय कुमार पंडित ने छात्रों को आश्वासन दिया कि चार बजे नामांकन खत्म होने के बाद सीट बढ़ाने के लिए कुलपति को पत्र लिखेंगे. लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. नगर थाने व महिला थाने की पुलिस अपराह्न् करीब चार बजे तक कॉलेज परिसर में विधि व्यवस्था बहाल रखने के उद्देश्य से मौजूद रही.
सीट बढ़ाने के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन है मौन : स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकन कराने के लिए आवेदन देने वाले छात्रों में से करीब एक चौथाई छात्रों का नामांकन संभव नहीं हो पाया है.
जिले के प्राय: सभी अंगीभूत व प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया करीब समाप्त हो चुकी है. विद्या भवन महिला महाविद्यालय में भी शुक्रवार तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाने की उम्मीद है. प्रथम सूची में नाम नहीं आने पर छात्र करीब तीन-चार दिनों से विरोध कर सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन मौन है.
छात्रों के विरोध के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सीट बढ़ाने के मामले में कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं आने के कारण छात्र और आक्रोशित हैं. गुरुवार को डीएवी कॉलेज में विरोध करने वाले छात्र व छात्राएं पुलिस पदाधिकारी के समझाने के बाद यह कह कर लौटे कि सोमवार को फिर आयेंगे. छात्रों का कहना था कि किसी भी कीमत पर उनका नामांकन होना चाहिए.
क्या कहते हैं प्राचार्य
गुरुवार को स्नातक प्रतिष्ठा में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. अधिक नंबर होने के बावजूद कुछ छात्रों का नाम प्रतीक्षा सूची में नहीं आ सका. उनसे अधिक अंक वाले छात्रों की संख्या अधिक थी.
नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद कुलपति से डीएवी कॉलेज में स्नातक प्रतिष्ठा में सीट बढ़ाने का आग्रह किया गया है. सीट बढ़ने के बाद ही प्रतीक्षा सूची के छात्रों का नामांकन संभव होगा.
अजय कुमार पंडित
प्राचार्य, डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें