10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षक भी नहीं, कैसे होंगे छात्र लाभान्वित

सीवान : भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत वर्ष 2008 में राजकीय डीएवी कॉलेज परिसर में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से व्यावसायिक पाठ्यक्रम सीसीए की पढ़ाई के लिए जिला कंप्यूटर केंद्र खोला गया. योजना के तहत इसके लिए नये भवन का निर्माण किया गया. छात्रों को पढ़ने के लिए आधुनिक सुविधाओं […]

सीवान : भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत वर्ष 2008 में राजकीय डीएवी कॉलेज परिसर में छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से व्यावसायिक पाठ्यक्रम सीसीए की पढ़ाई के लिए जिला कंप्यूटर केंद्र खोला गया. योजना के तहत इसके लिए नये भवन का निर्माण किया गया.
छात्रों को पढ़ने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 50 कंप्यूटर लगाये गये. साथ ही दो प्रशिक्षक भी बहाल किये गये. प्रत्येक साल इंटर व मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद इसमें नामांकन होता था. छात्रों के लिए अधिकतम 50 सीटें निर्धारित की गयी थीं. प्रारंभ में तो छात्रों ने इसकी व्यवस्था सुदृढ़ होने पर नामांकन में रुचि ली, लेकिन एक -दो वर्षो बाद छात्रों का रुझान इस संस्था की ओर से हटने लगा. उसके बाद छात्रों के नामांकन नहीं लेने के कारण प्रशिक्षक भी काम छोड़ कर चले गये.स्व वित्त पोषित योजना के तहत हुआ था शुरू : जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी हैं.
इस केंद्र को चलाने के लिए शुरू से ही कोई अनुदान या सरकारी सहायता नहीं प्राप्त होती थी. इस केंद्र में नामांकन लेनेवाले छात्रों की राशि से ही इसका संचालन करना था, लेकिन निधि के अभाव में केंद्र में रख-रखाव नहीं हो पाता था. इसके कारण कई कंप्यूटर खराब हो गये. इसके कारण छात्रों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन कम होने लगी. प्राइवेट कंप्यूटर संस्थानों के आगे इस सोसाइटी की पहचान धीमी पड़ने लगी. जब छात्र कम होने लगे, तो पहले एक प्रशिक्षक उसके बाद दूसरे प्रशिक्षक ने भी काम छोड़ दिया.
जिला कंप्यूटर केंद्र सोसाइटी एक नजर में
कुल छात्रों के नामांकन की सीट-50
रजिस्ट्रेशन शुल्क -दो सौ
फॉर्म का मूल्य-30 रुपये
मासिक शुल्क -150 रुपये
परीक्षा शुल्क -सौ रुपये
क्या कहती हैं अधिकारी
प्रशिक्षकों द्वारा नौकरी छोड़ दिये जाने के कारण छात्रों का नामांकन नहीं हो रहा है. इस सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी हैं. प्रशिक्षकों को बहाल कर इस केंद्र को पुन: चलाने के प्रयास किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी से इस संबंध में मार्ग दर्शन मांगा गया है.
आशा कुमारी
प्राचार्य, राजकीय डीएवी इंटर कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें