9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इफ्तार से बढ़ता है आपसी भाईचारा

फोटो़़़़़़़ 02- इफ्तार में शामिल रोजेदार.दरौंदा . प्रखंड के कोडारी खुर्द निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता संजीत सिंह के निवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रोजेदारों ने शिरकत की़ श्री सिंह ने कहा कि रमजानुमल मुबारक मुसलमानों का पवित्र महीना है, जिसमें मुसलमान भाई रोजा रखते हैं़ ईद का चांद देखने के बाद […]

फोटो़़़़़़़ 02- इफ्तार में शामिल रोजेदार.दरौंदा . प्रखंड के कोडारी खुर्द निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता संजीत सिंह के निवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें रोजेदारों ने शिरकत की़ श्री सिंह ने कहा कि रमजानुमल मुबारक मुसलमानों का पवित्र महीना है, जिसमें मुसलमान भाई रोजा रखते हैं़ ईद का चांद देखने के बाद मसजिद, ईदगाह या खुले मैदान में नमाज अदा की जाती है़ ईद की खुशी में सभी लोग अपने गिले-शिकवे भूला कर सबको गले लगाते हैं.मौके पर दरौंदा, कोडारी खुर्द, कोडारी कला, मुड़ा रामाछपरा, केटी भरौली, कमसड़ा, डुमरी आदि गांवों के हिंदू-मुसलिम भाई मौजूद थे़ मौके पर सरपंच चुन्ना सिंह, उमेश राय, ऋषि राज, प्रदीप सिंह, बदन सिंह, जनकदेव सिंह, राजेश सिंह, दिलीप तिवारी, कन्हैया लाल रावत, टुनटुन सिंह, धु्रवशंकर सिंह, अहमद मियां, नूरहसन, मोती अहमद, दयानंद शर्मा आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें