अनशन तीसरे दिन भी जारी, छह की हालत बिगड़ी
फोटो- 12 अनशन पर बैठे माले कार्यकर्ता. रघुनाथपुर . राशन-केरोसिन उपभोक्ताओं का नाम में हेराफेरी को लेकर सात सूत्री मांगों को लेकर माले द्वारा किया जा रहा अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा़ पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व प्रखंड के सचिव शिवजी साहनी की देखरेख में माले के 12 सदस्य अनशन पर बैठे […]
फोटो- 12 अनशन पर बैठे माले कार्यकर्ता. रघुनाथपुर . राशन-केरोसिन उपभोक्ताओं का नाम में हेराफेरी को लेकर सात सूत्री मांगों को लेकर माले द्वारा किया जा रहा अनशन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा़ पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व प्रखंड के सचिव शिवजी साहनी की देखरेख में माले के 12 सदस्य अनशन पर बैठे हैं, जिनमें चार महिलाएं व दो पुरुष अनशनकारियों की हालत तीसरे दिन बिगड़ने लगी़ तबीयत बिगड़ती देख चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय साह के निर्देश पर कंपाउंडर राजेश पांडेय द्वारा छह अनशनकारियों को स्लाइन चढ़ाया गया. इलाजरत सदस्यों में फौजदार राम, रघुनाथपुर पंडित, विंदा बीन, जानकी राम, चमेली पासवान व रीना देवी शामिल हैं. श्री यादव ने कहा कि अभी तक जिला मुख्यालय से किसी अधिकारी के आने की सूचना नहीं है़ वहीं इस संबंध में सीओ बृजबिहारी कुमार ने बताया कि इसकी पूरी जानकारी जिला मुख्यालय को दे दी गयी है़