मांगे माने जाने के बाद माले ने तोड़ा अनशन
फोटो- 22 अनशनकारियों से बात करते अधिकारी पुराने डीलर के यहां ही मिलेगा राशन-केरोसिनरघुनाथपुर . राशन-केरोसिन उपभोक्ताओं के नाम इधर- उधर करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर तीन दिनों से माले के चल रहा अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल किशोर प्रसाद के आश्वासन पर शाम को समाप्त कर दिया गया़ अनुमंडल पदाधिकारी […]
फोटो- 22 अनशनकारियों से बात करते अधिकारी पुराने डीलर के यहां ही मिलेगा राशन-केरोसिनरघुनाथपुर . राशन-केरोसिन उपभोक्ताओं के नाम इधर- उधर करने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर तीन दिनों से माले के चल रहा अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट नवल किशोर प्रसाद के आश्वासन पर शाम को समाप्त कर दिया गया़ अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पहंुचे न्यायिक मजिस्ट्रेट, स्थानीय सीओ बृजबिहारी कुमार व एमओ अजय कुमार, माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व अन्य माले कार्यकर्ताआंे के बीच समझौता हुआ़ श्री प्रसाद ने सभी मांगांे को मानते हुए बताया कि करसर पंचायत के उपभोक्ताआंे का राशन-केरोसिन स्थानीय डीलर मदन मोहन सिंह के यहां से ही मिलेगा. इसके लिए उपभोक्ताओं का नाम डीलर श्री सिंह के यहां भेज दिया गया है. वहीं बिजली बिल, आधार कार्ड, राजपुर आंदर रोड, फसल क्षतिपूर्ति की राशि, 24 घंटे बिजली की मांग के संदर्भ में श्री प्रसाद ने बताया कि जिला पदाधिकारी को लिखा जायेगा, वे स्वयं निर्णय लेंगे़ वैश्य के बारी स्थित विद्यालय के संबंध में उन्हांेने बताया कि सीओ को निर्देश दिया गया है कि उक्त जमीन की जांच कर विद्यालय निर्माण कार्य करायें. अनशनकारियों को पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. मौके पर शिवजी साहनी, बनारसी भर, मनोज बैठा, जयनाथ यादव, असगर हुसैन, सत्येंद्र राम सहित अन्य माले कार्यकर्ता व बाजारवासी मौजूद थे़