profilePicture

भाजपा का परिवर्तन रथ रवाना

गुठनी. दरौली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए परिवर्तन रथ का भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को सोहागरा शिवधाम में पूजा-अर्चना के बाद की गयी. स्थानीय विधायक रामायण मांझी ने रथ को रवाना किया. रथ पर एलसीडी के माध्यम से लोगों को सजग और विकसित बिहार की परिकल्पना को बताया जायेगा. करेंट लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 8:05 PM

गुठनी. दरौली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए परिवर्तन रथ का भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को सोहागरा शिवधाम में पूजा-अर्चना के बाद की गयी. स्थानीय विधायक रामायण मांझी ने रथ को रवाना किया. रथ पर एलसीडी के माध्यम से लोगों को सजग और विकसित बिहार की परिकल्पना को बताया जायेगा. करेंट लगने से युवक घायलअसांव . थाना क्षेत्र के गहिलापुर गांव में बिजली का करेंट लगने से युवक घायल हो गया़ उसका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है़ घटना के मुताबिक गांव निवासी जयशंकर राम का पुत्र राजा कुमार राम अपने खेत में काम कर रहा था, उसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार की अर्थिंग की चपेट में आ गया़ आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे बांस से मार कर छुड़ाया व इलाज के लिए सीवान ले गये़ घायल की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है़

Next Article

Exit mobile version