महिला हैंडबॉल टीम हाजीपुर रवाना
फोटो- 21 प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली टीम. सीवान. वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित अंतर जिला हैंड बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सीवान से बालिका टीम रवाना हुई. यह टीम कोच राधा कुमारी व मैनेज विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में गयी. संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी ने बताया कि महिला खिलाडि़यों के […]
फोटो- 21 प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली टीम. सीवान. वैशाली जिले के हाजीपुर में आयोजित अंतर जिला हैंड बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सीवान से बालिका टीम रवाना हुई. यह टीम कोच राधा कुमारी व मैनेज विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में गयी. संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी ने बताया कि महिला खिलाडि़यों के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. हाजीपुर में यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें 15 टीमें भाग ले रही हैं. सचिव संजय पाठक ने बताया कि इस बार भी टीम काफी तैयारी के साथ हाजीपुर गयी है. हाजीपुर रवाना होने वाली टीम में में चंदा कुमारी-कप्तान, मनीषा कुमारी, रागिनी कुमारी, नीलू कुमारी, गायत्री कुमारी, ममता कुमारी आदि शामिल हैं. टीम को रवाना करने वालों में सुनीता ओझा, अजीत ओझा, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्र, सुनील कुमार दूबे, मुनीब अंसारी, रमेश कुमार सिंह आदि शामिल हंै.