विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
हसनपुरा . दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह व जदयू नेता ने प्रख्ंाड के हसनपुरा पंचायत के करमासी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य सड़क से महादलित बस्ती तक 86 लाख की राशि से निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास किया़ इसके बाद राजकीय मध्य विद्यालय करमासी में एक सभा हुई़ अध्यक्षता […]
हसनपुरा . दरौंदा की जदयू विधायक कविता सिंह व जदयू नेता ने प्रख्ंाड के हसनपुरा पंचायत के करमासी गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मुख्य सड़क से महादलित बस्ती तक 86 लाख की राशि से निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास किया़ इसके बाद राजकीय मध्य विद्यालय करमासी में एक सभा हुई़ अध्यक्षता हसनपुरा प्रख्ंाड अध्यक्ष प्रभुनाथ साह ने की़ विधायक ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी़ मौके पर संवेदक कमलेश्वर राय, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, बीरेंद्र शर्मा,विजय प्रसाद वर्मा, अनिल कुमार राम, अनिल कुमार शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, मिथलेश सिंह, रामेश्वर राम समेत अन्य उपस्थित थे़