नौ वर्षीय अल्ताफ ने सफलता पूर्वक रखा 30 दिन रोजा
फोटो: 01 अलताफ रजासीवान . नौ वर्षीय अल्ताफ रजा ने सफलता पूर्वक 30 दिनों का रोजा रखा. अल्ताफ पचरुखी प्रखंड के बरियारपुर गांव निवासी कारी मोहम्मद इलियास का पुत्र है. तीसरे दर्जे के छात्र अल्ताफ ने बताया कि रोजा रखने की प्रेरणा मां व पिता से मिली. उसने कहा कि रोजे के दौरान शिद्दत से […]
फोटो: 01 अलताफ रजासीवान . नौ वर्षीय अल्ताफ रजा ने सफलता पूर्वक 30 दिनों का रोजा रखा. अल्ताफ पचरुखी प्रखंड के बरियारपुर गांव निवासी कारी मोहम्मद इलियास का पुत्र है. तीसरे दर्जे के छात्र अल्ताफ ने बताया कि रोजा रखने की प्रेरणा मां व पिता से मिली. उसने कहा कि रोजे के दौरान शिद्दत से अल्लाह की शान मेंे माता-पिता को नमाज व कुरान पढ़ता देख मेरे अंदर विश्वास जगा और मैंने भी रोजा रखना शुरू कर दिया. पिछले वर्ष भी उसने रोजा रखा था.