चार पंचायत भवन जोह रहे उद्घाटन की बाट

बड़हरिया . अब पंचायत सचिवों व राजस्व कर्मचारियों का कार्यालय उनके झोलों में नहीं रहेगा. इ गवर्नेंस के तहत इनके कार्यालय अब पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन में होंगे. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रखंड के बालापुर, रामपुर, हरिहरपुर लालगढ़, रसूलपुर में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण किया. श्री सिन्हा ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 4:04 PM

बड़हरिया . अब पंचायत सचिवों व राजस्व कर्मचारियों का कार्यालय उनके झोलों में नहीं रहेगा. इ गवर्नेंस के तहत इनके कार्यालय अब पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन में होंगे. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रखंड के बालापुर, रामपुर, हरिहरपुर लालगढ़, रसूलपुर में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का निरीक्षण किया. श्री सिन्हा ने कहा कि ये चारों पंचायत सरकार भवन बन गये हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र इन भवनों का उद्घाटन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि ये नये भवन नये प्रशासनिक कार्यालय के तौर पर कार्य करेंगे. इन पंचायत सरकार भवन में संबंधित छह पंचायतों के तमाम रिकॉर्ड रखे जायेंगे. साथ ही पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, मुखिया, सरपंच आदि इसी पंचायत सरकार भवन में बैठ कर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे. जनता के कार्यों के त्वरित निष्पादन व प्रशासनिक कार्यों के विकेंद्रीकरण के लिहाज से नव निर्मित पंचायत सरकार भवन अपने उद्घाटन की बाट जोह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version