24 से भरे जायेंगे स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा फॉर्म
सीवान . शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के लिए फॉर्म 24 जुलाई से भरे जायेंगे. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पडि़त ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म एक से पांच अगस्त तक भरे जा सकेंगे. विलंब शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. प्राचार्य श्री पडि़त ने […]
सीवान . शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के लिए फॉर्म 24 जुलाई से भरे जायेंगे. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पडि़त ने बताया कि विलंब शुल्क के साथ फॉर्म एक से पांच अगस्त तक भरे जा सकेंगे. विलंब शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे. प्राचार्य श्री पडि़त ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठा के लिए 465 व सामान्य विषय के लिए 440 रुपये शुल्क का निर्धारण किया गया है. फॉर्म के साथ प्रथम व द्वितीय खंड के अंक पत्र की छाया प्रति, प्रवेशपत्र की छाया प्रति व पंजीयन रसीद संलग्न करनी है.