पत्थरबाजी मामले में दोनों पक्ष के 50 लोगों पर एफआइआर

मैरवा . प्रखंड के इंगलिश गांव में ईद के मौके पर हुई पत्थरबाजी के मामले में दोनों तरफ से 50 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें घायल अशरफ ने पांच नामजद व 20 अज्ञात तथा मुकेश पटेल द्वारा 10 नामजद व 15 अज्ञात पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है़ वहीं पुलिस की निरोधात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:04 PM

मैरवा . प्रखंड के इंगलिश गांव में ईद के मौके पर हुई पत्थरबाजी के मामले में दोनों तरफ से 50 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें घायल अशरफ ने पांच नामजद व 20 अज्ञात तथा मुकेश पटेल द्वारा 10 नामजद व 15 अज्ञात पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है़ वहीं पुलिस की निरोधात्मक कार्यवाही में 40 लोगों के नाम आये हैं़ थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि गांव में शांति कायम है़ कुछ लफंगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था.गांव के बुद्घिजीविओं के सहयोग से स्थिति को सामान्य बना लिया गया है़नोमिनी ने दिया किसानों को प्रशिक्षणमैरवा . प्रखंड में रविवार को पीआइ इंडस्ट्रीज लि़ द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें धान के खेतों में उगने वाले खरपतवार को दूर करने के उपाय व नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण दिया गया़ खर-पतवार के नियंत्रण के लिए कंपनी द्वारा जापानी तकनीक से बने प्रोडक्ट पर चर्चा की़ कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके सिंह ने बताया कि 20 कट्ठा सोहनी करने में दो हजार रुपये खर्च होते है, जबकि इस तकनीक का इस्तेमाल करने पर मात्र सात से आठ सौ रुपये का खर्च आता है़ मौके पर मैरवा बीएओ जनार्दन यादव, अभिजीत बनर्जी,अवधेश शर्मा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, अप्पू सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version