माले के बिहार बंद की तैयारी जोरों पर

रघुनाथपुर . भाकपा माले व वाम दलों के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को प्रचार -प्रसार किया गया, साथ ही दुकादारों व वाहनचालकों से अपील की कि मंगलवार के बिहार बंद को सफल बनायें. भाकपा माले के प्रखंड सचिव शिवजी साहनी ने राजपुर मोड़ पर नुक्कड़ सभा को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 5:04 PM

रघुनाथपुर . भाकपा माले व वाम दलों के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को प्रचार -प्रसार किया गया, साथ ही दुकादारों व वाहनचालकों से अपील की कि मंगलवार के बिहार बंद को सफल बनायें. भाकपा माले के प्रखंड सचिव शिवजी साहनी ने राजपुर मोड़ पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे में लूट-खसोट का खेल निरंतर जारी है़ केंद्र या राज्य सरकार गरीबों के हित में कोई काम नहीं करना चाहती हैं़ सभी नेता अपने स्वार्थ के लिए जी रहे हैं. सूबे में किसी समस्या का स्थायी निराकरण नहीं किया जा रहा है, सिर्फ आश्वासन से काम चलाया जा रहा है़ उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से जनता ऊब चुकी है, इसलिए एक बार वामपंथी दलों को भी मौका देना चाहिए. मौके पर रामसूरत शर्मा, किशुनदेव यादव, त्रिलोकी राम, सत्येंद्र राम, सुरेंद्र साह, रामावती देवी, ददन पासवान, दशरथ पटेल, योगेंद्र पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे़ माले कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए प्रखंड के दर्जनोंे गांवों में मशाल जुलूस निकाला.

Next Article

Exit mobile version