दूध मांगने पर सोने की चेन छीन दी जान मारने की धमकी
एमएच नगर थाना के कोरर गांव की घटनातीन लोगांे को किया गय नामजदहसनपुरा . एमएच नगर थाने के कोरर गांव में दूध लेने गये सुनील कुमार सिंह को गांव के ही तीन लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट कर गले की सोने की चेन छीन ली और जान मारने की धमकी दी़ घटना पिछले 17 जुलाई […]
एमएच नगर थाना के कोरर गांव की घटनातीन लोगांे को किया गय नामजदहसनपुरा . एमएच नगर थाने के कोरर गांव में दूध लेने गये सुनील कुमार सिंह को गांव के ही तीन लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट कर गले की सोने की चेन छीन ली और जान मारने की धमकी दी़ घटना पिछले 17 जुलाई की है़ घायल सुनील कुमार सिंह ने इस मामले में स्थानीय थाने एमएच नगर में गांव के ही बुधन यादव, चिंतु यादव दोनों पिता प्रसादीलाल यादव व उत्तम यादव पिता धूरी यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि मेरे पुत्र ने दूध के लिए सौ रुपये एडवांस बुधन यादव को दिये. मैं दूध लेने के लिये उनके घर गया, तो बुधन यादव घर नहीं थे, इसलिए मैंने उनके भाई चिंतु यादव से दूध देने को कहा.लेकिन उन्होंने दूध देने से इनकार कर दिया. इसी बीच घर जाने क्रम में बुधन से भेंट हुई, तो सारी बात बतायी. इस पर उक्त लोगों ने मारपीट कर कुदाल की बेंट से प्रहार कर हाथ तोड़ दिया और गले से सोने की चेन छीन जान मारने की धमकी दी़ इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं़