लाचार मां व बहन को अपने हाल पर छोड़ा

सीवान. इस उपभोक्ता वादी युग में मानव संवेदनाओं का लगातार ह्रास होता जा रहा है और रिश्ते भी तार-तार हो रहे हैं. इसी का एक नमूना नगर के महादेवा में देखने को मिला, जहां बेटे ने अपनी बीमार मां व अविवाहित बहन को अपने हाल पर छोड़ दिया. गंभीर रूप से बीमार अपनी मां सरस्वती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:05 PM

सीवान. इस उपभोक्ता वादी युग में मानव संवेदनाओं का लगातार ह्रास होता जा रहा है और रिश्ते भी तार-तार हो रहे हैं. इसी का एक नमूना नगर के महादेवा में देखने को मिला, जहां बेटे ने अपनी बीमार मां व अविवाहित बहन को अपने हाल पर छोड़ दिया. गंभीर रूप से बीमार अपनी मां सरस्वती देवी (65 वर्ष ) को जब महिला हेल्प लाइन के माध्यम से अविवाहित बेटी बबिता लेकर सदर अस्पताल पहुंची, तो इस मामले का खुलासा हुआ. पीडि़त महिला का मामला छह माह से महिला हेल्प लाइन में चल रहा है. महिला की चार बेटियां व दो बेटे हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है. एक बेटा सपरिवार बाहर रहता है. छोटा बेटा बलिस्टर साह मां की संपत्ति पर मौज कर रहा है, वहीं लाचार मां और बहन को उनके हाल पर छोड़ दिया है. महिला हेल्प लाइन प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि मामले की सूचना पर वह महिला के घर पहुंची और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. लाचार मां व बहन का भरण-पोषण न करना कानून का उल्लंघन है. ात दिनों मामला आने पर समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया था. अब मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version