13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटे के तहत नामांकन पर अड़े छात्र

नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं ने बंद कराया विभाग सीवान : स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन से वंचित छात्रों ने सोमवार को शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हंगामा किय. इस दौरान छात्रों द्वारा सभी विभागों में तालाबंदी कर काम-काज को पूर्णत: ठप करा दिया. छात्रों की मांग थी कि नामांकन में डीएवी से इंटर पास […]

नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं ने बंद कराया विभाग
सीवान : स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन से वंचित छात्रों ने सोमवार को शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हंगामा किय. इस दौरान छात्रों द्वारा सभी विभागों में तालाबंदी कर काम-काज को पूर्णत: ठप करा दिया. छात्रों की मांग थी कि नामांकन में डीएवी से इंटर पास छात्रों को स्नातक में नामांकन में वरीयता दी जाये.
छात्रों का कहना था कि पहले नामांकन में इतनी परेशानी नहीं होती थी. अब विवि के नये नियम के तहत नामांकन में परेशानी हो रही है. उनका कहना था कि महाविद्यालय में पूर्व में 70:30 के अनुपात में यानी नामांकन में 100 में से 70 उन छात्रों का नामांकन होता था, जो इसी विद्यालय के पास आउट छात्र होते थे.
महाविद्यालय के एक शिक्षक ने बताया कि पिछले वर्ष तक इस नियम के तहत नामांकन होता आया है. विभाग में ताला बंदी करने वाले अधिकतर साइकोलॉजी विषय में नामांकन से वंचित छात्र थे. बताते चलें कि 10 से लेकर 16 जुलाई तक स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन लिया गया. इसके तहत 15 जुलाई तक प्रथम वरीयता सूची के आधार पर नामांकन लिया गया. जबकि 16 जुलाई को प्रतीक्षा सूची के आधार पर नामांकन लिया गया.
छात्र नेता अफजल साना ने छात्रों के हित में विवि से जहां सीट बढ़ाने की मांग की, वहीं कहा कि छात्रों के हित में कॉलेज के छात्रों का पहले नामांकन होना चाहिए. इधर छात्रों की बढ़ती सक्रियता के कारण महाविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस को बुलाना पड़ा, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा कम हुआ.
फॉर्म जमा करने आये छात्रों को हुई परेशानी : इंटर में नामांकन के लिए फॉर्म जमा करने का अंतिम दिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सोमवार तय किया गया था. इसलिए फॉर्म जमा करनेवाले छात्रों की भीड़ अत्यधिक उमड़ पड़ी थी.
इधर, स्नातक में नामांकन से वंचित छात्रों द्वारा महाविद्यालय के काम-काज को ठप किये जाने के कारण फॉर्म जमा नहीं होने से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. छात्र इस बात से सहमे हुए थे कि यदि सोमवार को फॉर्म जमा नहीं होता है, तो फिर हमलोगों के साथ भी वही परेशानी आयेगी, जो स्नातक के छात्रों के साथ नामांकन के लिए आयी है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
स्नातक में नामांकन के संबंध में सभी ब्योरा विवि को उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही कम-से-कम आठ विषयों की सीटों को बढ़ाने के लिए विवि से अनुरोध किया गया है. साथ ही सीटों की संख्या और प्राप्त आवेदन का विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया है.
विवि द्वारा यदि सीटों की संख्या बढ़ायी जाती है, तो छात्रों के हित में नामांकन अवश्य लिया जायेगा. साथ ही इंटर में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म को जमा करने की तिथि को मंगलवार कर दिया गया है.
डॉ अजय कुमार पंडित
प्राचार्य डीएवी महाविद्यालय सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें