विधान पार्षद ने कुलपति से मांगा इस्तीफा

सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय की दिन-पर-दिन गिर रही व्यवस्था से नाराज विधान पार्षद केदार पांडे ने कुलपति से इस्तीफे की मांग की हैं. वे सोमवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री पांडे ने कहा कि कुलपति को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 7:27 AM
सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय की दिन-पर-दिन गिर रही व्यवस्था से नाराज विधान पार्षद केदार पांडे ने कुलपति से इस्तीफे की मांग की हैं. वे सोमवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री पांडे ने कहा कि कुलपति को अपने पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में कु व्यवस्था का आलम है. कहं छात्र नामांकन को लेकर आंदोलन कर रहे हं, तो कहीं शिक्षण व्यवस्था को लेकर प्राचार्य व शिक्षकों के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं. कुलपति के खिलाफ विधान परिषद में अविश्वास का प्रस्ताव भी लाया जा चुका है. उन्होंने कुलपति पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में विवि की विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है.
छात्रों के नामांकन सहित समय पर रिजल्ट व अन्य मांगों के समर्थन श्री पांडेय ने किया. नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के संबंध में कहा कि सरकार को यथा शीघ्र वेतनमान लागू कर अनिश्चितता का दौर खत्म करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं.
वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के संबंध में विधान पार्षद सह माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री पांडेय ने कहा कि सरकार को शिक्षकों को 62 वर्ष का सेवा काल देते हुए उनके भविष्य की चिंता करनी चाहिए. मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक, कोषाध्यक्ष मनन सिंह व संतोष सिंह तथा अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version