मूर्ति के दूध पीने की अफवाह पर उमड़ी भीड़
हसनपुरा . प्रख्ंाड की गायघाट पंचायत के गायघाट पश्चिम टोला स्थित श्रीश्री 108 श्री कटिया बाबा द्वारा निर्मित शिवालय में मंगलवार की सुबह मूर्ति द्वारा दूध पीने की अफवाह को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में बसहा बैल को चम्मच से दूध पिलाने की होड़ सी मच गयी़ वहीन कुछ लोगों का कहना […]
हसनपुरा . प्रख्ंाड की गायघाट पंचायत के गायघाट पश्चिम टोला स्थित श्रीश्री 108 श्री कटिया बाबा द्वारा निर्मित शिवालय में मंगलवार की सुबह मूर्ति द्वारा दूध पीने की अफवाह को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में बसहा बैल को चम्मच से दूध पिलाने की होड़ सी मच गयी़ वहीन कुछ लोगों का कहना है कि बसहा बैल संगमरमर का होने के कारण दूध अवशोषित हो रहा है़