खाजेपुर के ग्रामीणों की शीघ्र दूर होगी समस्या : बीडीओ (असं)

: प्रभात फालोअपहसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड के शेखपुरा पंचायत के खाजेपुर कला गांव में पिछले दो वर्षों से मुख्य सड़क पर जलजमाव व महामारी जैसी बीमारी की अशंका की खबर प्रभात खबर ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ अखबार में खबर छपते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने ग्रामीणों की समस्या से निजात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:05 PM

: प्रभात फालोअपहसनपुरा (सीवान). प्रख्ंाड के शेखपुरा पंचायत के खाजेपुर कला गांव में पिछले दो वर्षों से मुख्य सड़क पर जलजमाव व महामारी जैसी बीमारी की अशंका की खबर प्रभात खबर ने मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था़ अखबार में खबर छपते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाने के लिये खाजेपुर कला गांव पहुंचकर स्थानीय मुखिया षमषाद अली खान और पंचायत सचिव षत्रुध्न सिंह से इस मसले पर पूछ-ताछ करने के बाद कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की एक बैठक आहुत कर किसी भी योजना से नाला का निर्माण करायी जायेगी ताकि लोगों को समस्या शीघ्र ही दूर हो सके़ ज्ञात हो कि उक्त मार्ग पर एक अदद नाला नहीं होने के कारण जलजमाव हो ने से लोगों में महामारी जैसी बीमारी फैलने की अषंका बनी हुई है, इसके साथ ही आवागमन में काफी परेशानी हो रही है़

Next Article

Exit mobile version