ग्रामीणों की बैठक संपन्न

बड़हरिया(सीवान). मंगलवार को माधोपुर गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मूर्ति स्थापना को लेकर विनोद पांडेय के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में संस्कार सुधा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र, ललन साह, संतोष साह, दुर्गा साह, लाल बाबू साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.मारपीट कर किया घायलगोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के दक्षिण सरेयां गांव में पटिदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 7:05 PM

बड़हरिया(सीवान). मंगलवार को माधोपुर गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मूर्ति स्थापना को लेकर विनोद पांडेय के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में संस्कार सुधा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र, ललन साह, संतोष साह, दुर्गा साह, लाल बाबू साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.मारपीट कर किया घायलगोरेयाकोठी. थाना क्षेत्र के दक्षिण सरेयां गांव में पटिदारों ने अवधकिशोर महतो को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज पीएचसी में हुआ. पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया है कि गांव के हीं सोनालाल महतो, नोनिया टोला के श्रीराम महतो ने बाजार से आने के दौरान रास्ते में घेर कर मारपीट कर घायल कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष डीएन तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पंचायत सरकार भवन का उद्घाटनबड़हरिया. बुधवार को रसूलपुर पंचायत स्थित बाबू हाता पड़वां में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुखिया रीना सिंह, सरपंच लालती देवी, जवाहर प्रसाद, गौतम कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थें. इंस्पेक्टर व जमादार में बकझक तरवारा. जीवी नगर थाना में सहायक अवर निरीक्षक बबन सिंह को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उद्धवजी सिंह के बीच किसी बात को लेकर बकझक हो गई. जिससे कुछ देर के लिए थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा.

Next Article

Exit mobile version