दूसरे के नाम पर जमानत लेने पहुंचा, गिरफ्तार
सीवान. गुठनी थाने के सिरकलपुर निवासी संजय साह महिला थाना कांड संख्या 88/15 में नामजद आरोपित शिव सागर तिवारी के नाम पर महिला थानाध्यक्ष के समक्ष जमानत लेने आया था, जिससे महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने जालसाजी का मुकदमा कर जेल भेज दिया. बताते चलें कि उक्त कांड संख्या भादवि की धारा 341,323,504,354,506,34 में नामजद […]
सीवान. गुठनी थाने के सिरकलपुर निवासी संजय साह महिला थाना कांड संख्या 88/15 में नामजद आरोपित शिव सागर तिवारी के नाम पर महिला थानाध्यक्ष के समक्ष जमानत लेने आया था, जिससे महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने जालसाजी का मुकदमा कर जेल भेज दिया. बताते चलें कि उक्त कांड संख्या भादवि की धारा 341,323,504,354,506,34 में नामजद आरोपित शिव सागर तिवारी, दिनेश तिवारी, युगल तिवारी, मुकेश तिवारी, रत्नेश तिवारी, गांव सिरकलपुर थाना गुठनी को जमानत लेने के लिए बुलायी थी. लेकिन, शिवसागर तिवारी ने अपनी जगह पर अपने ड्राइवर संजय साह को महिला थाना में भेज दिया. संजय साह का हस्ताक्षर मिलान करने पर जाली प्रतीत हुआ. तेजाब हत्याकांड में बहस आजसीवान. मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में चर्चित तेजाब हत्याकांड में पूर्व सांसद मो शहाबुदीन के खिलाफ गुरुवार को अभियोजन पक्ष का बहस होगा. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अभियोजन के तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अभियोजक रघुवर सिंह अपना पक्ष रखेंगे. सत्र वाद संख्या 155/10 में गवाहों के गवाही हो जाने के बाद पहले अभियोजन पक्ष का बहस शुरू हुआ है. इसके बहस समाप्त होने पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन, रामेश्वर सिंह व इष्टदेव तिवारी अपना पक्ष रखेंगे.