तेजाब हत्याकांड : शहाबुद्दीन के खिलाफ बहस आज
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में चर्चित तेजाब हत्याकांड में पूर्व सांसद मो शहाबुदीन के खिलाफ गुरुवार को अभियोजन पक्ष का बहस होगा. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अभियोजन के तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अभियोजक रघुवर सिंह अपना पक्ष रखेंगे. सत्र […]
सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में चर्चित तेजाब हत्याकांड में पूर्व सांसद मो शहाबुदीन के खिलाफ गुरुवार को अभियोजन पक्ष का बहस होगा. चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव के समक्ष अभियोजन के तरफ से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अभियोजक रघुवर सिंह अपना पक्ष रखेंगे.
सत्र वाद संख्या 155/10 में गवाहों के गवाही हो जाने के बाद पहले अभियोजन पक्ष का बहस शुरू हुआ है. इसके बहस समाप्त होने पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभय कुमार राजन, रामेश्वर सिंह व इष्टदेव तिवारी अपना पक्ष रखेंगे.