जीरादेई में बदमाशों ने वृद्ध को गोली मारी

जीरादेई : जीरादेई थाना क्षेत्र की मचकना पंचायत के करहनू गांव में बीती रात्रि अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुन घर से बाहर निकले परिवार के सदस्य व ग्रामीणों ने वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

जीरादेई : जीरादेई थाना क्षेत्र की मचकना पंचायत के करहनू गांव में बीती रात्रि अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुन घर से बाहर निकले परिवार के सदस्य व ग्रामीणों ने वृद्ध की गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया. वृद्ध की पहचान करहनू निवासी 65 वर्षीय रामइकबाल भगत रूप में हुई है. घटना रात्रि करीब 10 बजे की है.

इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि वृद्ध के पुत्र अनिल कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 29/2013 में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है और अनुसंधान किया जा रहा है. थानाप्रभारी ने बताया कि गांव में कोई भी व्यक्ति हमलावर अथवा फायरिंग के बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है, पूछने पर भी कोई कुछ नहीं बोल रहा है. उन्होंने बताया कि आश्चर्य इस बात का है कि इस घटना के बारे में परिवार के सदस्य भी स्पष्ट कुछ नहीं बता रहे हैं.

मामले की तह तक जाने के बाद ही सच्चई का पता चल पायेगा. पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद थानाध्यक्ष को इस मामले की सच्चई जानने और हमलावरों के बारे में शीघ्र पता करने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version