Advertisement
ग्रामीण अंचलों में दिखा बंद का असर
सीवान : जातिगत जनगणना के खुलासे की मांग को लेकर राजद द्वारा बिहार बंद का असर प्रखंडों में भी रहा. राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मार्गो को जाम कर सड़क पर उतर गये, जिससे दिन भर आवागमन बाधित रहा. सदर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के चंदौर, श्रीनगर मोड़, […]
सीवान : जातिगत जनगणना के खुलासे की मांग को लेकर राजद द्वारा बिहार बंद का असर प्रखंडों में भी रहा. राजद कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मार्गो को जाम कर सड़क पर उतर गये, जिससे दिन भर आवागमन बाधित रहा. सदर प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने सदर प्रखंड के चंदौर, श्रीनगर मोड़, गोपालगंज मोड़ व अन्य सड़क को जाम कर दिया.
मौके पर परवेज, अवध किशोर यादव, शाह आलम, रामेश्वर, विजय कुशवाहा, जितेंद्र यादव, दिलीप कुशवाहा, रॉकी आदि उपस्थित थे. जीरादेई संवाददाता के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अकोल्ही पंचायत हरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में जीरादेई मोड़ पर आवागमन को पूर्णत: बाधित कर दिया गया. गुठनी संवाददाता के अनुसार कार्यकर्ताओं ने गुठनी चौराहा को जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय सहित मुस्तफाबाद, छितौली, सिसई, अफराद, जगदीशपुर आदि जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने बाजार को पूर्ण रूप से बंद कर दिया.
तरवारा संवाददाता के अनुसार मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया. असांव संवाददाता के अनुसार आंदर बाजार में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क को सुबह से ही जाम कर दिया. सभी दुकानें बंद रहीं. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार बिहार बंद का असर मुख्यालय में दिखायी दिया. सुबह से ही कार्यकर्ताओं ने एनएच 101 जाम कर दिया.
रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने राजपुर मोड़ से आंदर, दरौली व सिसवन जाने वाली सड़कों को जाम कर दिया. दरौली संवाददाता के अनुसार प्रखंड में राजद के प्रखंड अध्यक्ष धर्मनाथ यादव के नेतृत्व में बाजार को बंद कराया गया़ पचरुखी संवाददाता के अनुसार मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 85 को जाम कर दिया. नौतन संवाददाता के अनुसार बिहार बंद को लेकर मुख्यालय में सड़क जाम की गयी. बसंतपुर संवाददाता के अनुसार राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में सीवान, शीतलपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. लकड़ीनवी गंज संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर बाजार में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया.
हसनपुरा संवाददाता के अनुसार युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष तारिक इमाम के नेतृत्व में हसनपुरा में मुख्य सड़क को जाम किया गया. सिसवन संवाददाता के अनुसार राजद नेता सह भिखपुर पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आंबेडकर चौक के समीप चैनपुर बाजार में राजद कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य सड़क पर घंटों धरना दिया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार मो मोबिन व युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव के नेतृत्व में बड़हरिया बाजार को बंद कराया गया.
दरौंदा संवाददाता के अनुसार राजद कार्यकर्ताओं ने बाजार बंद कराया. हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में बिहार बंद को लेकर सड़क जाम कर दी. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुमार कुशवाहा ने किया. महाराजगंज संवाददाता के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं ने बाजार को बंद रखा और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement