राजद के बिहार बंद का व्यापक असर, लोग हुए परेशान
सीवान : प्रत्येक सोमवार को महाजाम का सामना करनेवाली शहर की सड़कें वीरान रहीं. छोटे व बड़े वाहन जहां सड़कों पर नहीं चले, वहीं अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली ही नहीं. बंद समर्थकों ने पार्टी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अगुआई में जेपी चौक से जुलूस निकाला,जो बबुनिया मोड़,तरवारा मोड़ होते हुए रेलवे स्टेशन रोड […]
सीवान : प्रत्येक सोमवार को महाजाम का सामना करनेवाली शहर की सड़कें वीरान रहीं. छोटे व बड़े वाहन जहां सड़कों पर नहीं चले, वहीं अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली ही नहीं.
बंद समर्थकों ने पार्टी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अगुआई में जेपी चौक से जुलूस निकाला,जो बबुनिया मोड़,तरवारा मोड़ होते हुए रेलवे स्टेशन रोड तक गया. जुलूस में प्रमुख संघ के अध्यक्ष चंद्रिका यादव, लीलावती गिरि, शरीफ खान, मनोज सिंह,रंजीत यादव, संदीप सिंह कुशवाहा, कृष्णा देवी,नंदलाल यादव, रामायण चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे.
प्रदर्शन में युवाओं की रही अधिक भागीदारी : बिहार बंद को लेकर पार्टी द्वारा पूर्व में की गयी अपील का असर यहां साफ देखने को मिला.अधिकतर लोग घरों से बाहर नहीं निकले, जिसके चलते सोमवार को सबसे अधिक जाम से जूझनेवाले शहर की स्थिति यह रही कि मुख्य सड़क पर वीरानगी छायी रही. बंद के समर्थन में उतरे कार्यकर्ताओं में सबसे अधिक भागीदारी युवाओं की रही.
बैंक व स्कूल भी रहे बंद
बिहार बंदी के चलते बैंक व अन्य वित्तीय संस्थान तथा स्कूल बंद रहे.सुबह बैंकों का ताला खुला,पर बंद समर्थकों के आंदोलन को देखते हुए क्षण भर बाद ही ये सभी बंद हो गये.ग्राहकों का लेन-देन का कार्य न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.उधर, कई प्राइवेट विद्यालय के अचानक बंद हो जाने से विद्यालय आये बच्चों को लौटना पड़ा.
राजद के आह्वान पर सोमवार को बिहार बंद का जिले में व्यापक असर रहा. शहर की अधिकतर दुकानें सुबह से खुली ही नहीं. बंद समर्थक राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला तथा केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.